अयोध्या, अगस्त 20 -- मयाबाजार, संवाददाता। क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी होने से किसानों को लंबा संघर्ष करना पड़ रहा है । सुबह से लेकर देर रात तक सहकारी समितियां व अन्य दुकानों पर लाइन लगाने के बाद भी निराश होकर घर वापस जाना पड़ रहा है । जबकि इस समय खेतों में यूरिया खाद डालने की अत्यंत आवश्यकता है। मंगलवार को साधन सहकारी समिति मयाभीखी पर लगभग दो हजार किसानों की भीड़ एकत्रित हो गयी। पुलिस कर्मी भी भीड़ नियंत्रित करने में असमर्थ रहें। बहुजन समाज पार्टी अयोध्या मंडल के प्रभारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार विमल ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...