लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- कस्बा भीखमपुर की बी पैक्स और ओदरहा साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद पहुंचते ही खाद लेने महिलाओं समेत किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। यूरिया की किल्लत के चलते कस्बे की बी पैक्स समिति भीखमपुर व ओदरहा पर सुबह से लाइन में लगी महिलाओं व पुरुष किसानों को पुलिस की मौजूदगी में एक एक बोरी यूरिया टोकन से बांटी गई। लक्ष्मननगर निवासी रीना देवी, पिंकी देवी ने बताया कि बरसात में भीगकर पहुंचने पर समिति से दो बोरी यूरिया का टोकेन मिला था। भीड़ के चलते एक बोरी दी जा रही है। भीखमपुर सचिव संजय सिंह ने बताया कि समिति पर किसानों को खतौनी व आधार से दो दो बोरी यूरिया टोकेन से बांटी गई है। भीखमपुर और ओदरहा को एक एक ट्रक 6 सौ बैग यूरिया का आवंटन हुआ था। जिसका विवरण चल रहा है। वहीं ओदरहा सचिव अनिल द...