शामली, जून 27 -- सहकारी समिति के लिए जा रहे ट्रक से यूरिया के 200 कट्टे लूटने के प्रकरण में पुलिस ने जहां मुख्य आरोपी सहकारी समिति की सभापति के बेटे को जेल भेज दिया है वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यूरिया लूटने में मुख्य आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथी और थे। इन दोनों को अज्ञात बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने हथछोया में स्थित सहकारी समिति पहुंचकर पत्रावली का अवलोकन किया वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी। थानाध्यक्ष का कहना है कि इन दोनों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मंगलवार की रात्रि में कांधला के जसाला से एक ट्रक से पांच सौं कटटे यूरिया हथछौया सहकारी समिति के लिये लदकर चले थे। जिनको रात्रि के समय मे ऊन बाइपास पर सहकारी समिति की सभापति शीला देवी के बेटे देवेन्द्र कुमा...