बस्ती, दिसम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में यूरिया उर्वरक की कालाबाजारी और अनियमितता रोकने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की है। शनिवार को भानपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान कई उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर अनियमितता मिली, जिसके बाद लाइसेंस निलंबित करने के साथ नोटिस जारी किया गया। भानपुर क्षेत्र के ग्राम घेऊआपार में किसान हरिओम ने निर्धारित मूल्य से अधिक दाम लेकर यूरिया देने की शिकायत की। शिकायत पर सहकारी क्रय-विक्रय समिति बड़ोखर की दुकान का निरीक्षण किया गया तो प्रतिष्ठान बंद मिला। दुकान का लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी क्रम में गुप्ता खाद भंडार करमोहना पर 104 बोरी यूरिया मौजूद थी, लेकिन न तो वितरण रजिस्टर मिला और न ही रेट सूची लगी मिली। इनका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया। अंश खाद भंडार बनकटी, ...