हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। शासन के निर्देश पर संयुक्त कृषि निदेशक अशोक कुमार यादव ने कृषि विभाग की टीम के साथ यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए अधिक मात्रा में यूरिया खरीदने वाले किसानों का सत्यापन किया। इसके साथ ही जिन दुकानों से यूरिया खरीदा गया है। वहीं भी जांच की। हालांकि सभी कुछ सामान्य मिला, कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली। वहीं अब कृषि विभाग द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें में कृषि विभाग के अफसर मजबूत पैरवी करेंगे, ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। संयुक्त कृषि निदेशक यहां जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री और कृषि आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी जनपदों में जाकर यूरिया की स्थिति के बारे में जांच की जाए। यूरिया की कालाबाजारी किसी भी हाल में न हो। इसी क्रम में संयुक्त ...