बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले की साधन सहकारी समितियों पर मंगलवार को यूरिया खाद का वितरण हुआ। खाद पाने वाले किसानों की लाइन में काफी संख्या में महिलाओं की संख्या रही। खाद का वितरण खतौनियों को देखकर किया गया। कुछ जगहों पर खाद वितरण को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ। एक ही किसान के कई बार खाद लेने के चलते प्रशासन ने न्याय पंचायत के किसानों को खतौनी देखकर खाद देने का निर्णय लिया है। कई जगहों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस को बुलाना पड़ा। साधन सहकारी समिति देवरिया माफी पर खाद वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर एआर कोऑपरेटिव आशीष श्रीवास्तव जांच करने पहुंचे। परसुरामपुर के साधन सहकारी समिति हरिगांव में खाद वितरण के दौरान काफी संख्या में किसान जुटे। एक दिन पहले यहां पर बवाल हुआ था। साधन सहकारी समिति मनिकौरा कला पर खाद पाने के लिए किसानों की भी...