बलरामपुर, अगस्त 25 -- समिति सचिव पर लगाया यूरिया कालाबाजारी करने का आरोप, जिला स्तर से जांच कराने की मांग मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने किसानों को कराया शांत, उच्चाधिकारियों से बात कर यूरिया उपलब्ध कराने की कही बात हिंदुसतान टीम, संवाददाता। जिले में प्रशासन और कृषि अधिकारी के तमाम दावों के बावजूद खाद की किल्लत नहीं दूर हो रही है। खाद न मिलने से अब किसानों का सब्र जबाब दे रहा है। इसी बात से आक्रोशित किसानों ने गैसड़ी में जहां एक ओर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। जिसके कारण भीषण जाम लग गया। वहीं दूसरी जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। मुख्यालय पर बौद्ध परिपथ को किसानों जाम कर दिया, जिससे आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिले में पिछले काफी दिनों ...