अमरोहा, जुलाई 31 -- बुधवार को क्षेत्र के गांव मंगरौली में भारतीय किसान यूनियन असली की पंचायत हुई। वक्ताओं ने यूरिया की किल्लत का मुद्दा उठाया। कहा कि यूरिया न मिलने से फसलों की बढ़वार प्रभावित हो रही है। तहसील अध्यक्ष समरपाल सिंह ने कहा कि गांव ईसापुर शर्की में 11000 की लाइन के लोहे के तार जमीन से मात्र सात फीट की ऊंचाई पर लटक रहे हैं। सूचना देने के बाद भी अभी तक तार नहीं बदले गए हैं, न ही तारों को कसा गया है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। चेतावनी दी कि सात दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। गोवर्धन सिंह ने कहा कि किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों पर यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। कई जगह खाद के साथ जबरन कीटनाशक देने का आरोप भी लगाया। समय पर यूरिया नहीं मिलने से धान व ईख फसल की बढ़व...