प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। यूरिया न मिलने से नाराज चल रहे किसानों ने समिति पर पहुंचकर जम्मकर हंगामा किया। नाराज किसानों की सूचना पाकर सचिव समिति तक नहीं आए। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे किसानों को किसी तरह शांत कराया। लीलापुर थाने के साधन सहकारी समिति डाड़ी में यूरिया खाद नहीं आ रही है। इससे किसान नाराज चल रहे थे। 23 अगस्त को समिति पर यूरिया मिलने की सूचना लिखी गई थी। दो दिन बाद सोमवार सुबह नौ बजे करीब कई गांवों से दर्जनों की संख्या में किसान समिति पर पहुंचने लगे। समिति पर सचिव को गायब देखा और ताला बंद देखा तो किसानों का गुस्सा और तेज हो गया। किसानों ने समिति पर हंगामा शुरू कर दिया। नाराज किसानों ने हंगामा करते हुए सचिव को फोन मिलाना शुरू किया। सचिव का फोन बंद मिलने पर डीएम और मुख्यमंत्री को भी ऑनल...