बलरामपुर, दिसम्बर 14 -- हरैया सतघरवा,संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी०पैक्स०) कोहड़ौरा में किसानों को खाद न मिलने से परेशानी हो रही है। नाराज किसानों ने समिति पर प्रदर्शन किया। कहा कि कई दिनों से वे लोग दौड़ लगा रहे हैं। पिछले माह कार्ड बनाने के लिए शुल्क भी जमा किया गया। अभी तक कार्ड नहीं दिया गया है। किसानों ने डीएओ को फोन पर चहेतों को गुपचुप तरीके से खाद बिक्री करने का भी आरोप लगाया है। क्षेत्रीय किसान श्याम दास, रामसुंदर, संतोष कुमार, रामनिवास, करिया प्रसाद, फजल मोहम्मद अब्दुल हक व सुखराम आदि ने बताया कि खरीफ फसल के समय खाद नहीं मिली थी। खाद न दे पाने की वजह से धान की पैदावारी खराब हो गई। अब गेहूं फसल की सिंचाई हो गई है। यूरिया टॉप ड्रेसिंग की काफी आवश्यकता है। यदि समय से खाद नहीं लगी तो गेहूं ...