सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। खाद को लेकर जिले में हाहाकार मचा हुआ है। किसान परेशान हैं लेकिन समस्या का हल नहीं हो रहा है। समितियों पर लंबी लाइन लग रही है। प्रशासन व्यवस्था नहीं करा पा रहा है। ये बातें सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहीं। वह गुरुवार को खखरा बुजुर्ग केंद्र पर खाद न मिलने की शिकायत के बाद पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि खाद की इतनी किल्लत कैसे हो गई जब प्रशासन दावा करता फिर रहा है कि कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर जरा भी सचेत होता तो पहले से ही खाद की व्यवस्था करता जिससे किसानों को आज भोर से लाइन नहीं लगानी पड़ती। खाद समितियों पर नहीं है लेकिन तस्करों को कैसे नेपाल भेजने के लिए मिल जा रही है बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी नहीं है। किसान परेशान है। उन्होंने प्रशासन से सभी समितिय...