लखनऊ, अगस्त 1 -- यूरिया की बढ़ती किल्लत से किसान बेहाल हैं। यूरिया वितरण की भनक लगते ही किसान भोजन-पानी त्यागकर समितियों पर सुबह से शाम तक डेरा जमाने को मजबूर हैं। हालत यह है कि कहीं किसानों को देख सचिव भाग जाते हैं। कहीं अधिकारी तो कहीं पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को बीकेटी की महिगंवा समिति पर खाद वितरण की जानकारी पर बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए। भीड़ देखकर समिति के सचिव व कर्मचारी वहां से चलते बने। इससे किसान भड़क गए। फिर सहायक निबंधक वैशाली सिंह मौके पर पहुंची और खाद वितरण शुरू कराया। सहायक निबंधक ने बताया 200 किसानों के आधार कार्ड जमा किए गए हैं। अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर खाद वितरित की जाएगी। उधर भटेसुवा समिति पर किसानों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटी गई। एडीओ सहकारिता त्रयंबकेश्...