बस्ती, अगस्त 2 -- यूरिया खाद को लेकर मची मारामारी के बीच खाद नहीं मिलने से निराश बस्ती का एक किसान का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद जिला प्रशासन को कोसते हुए खाद के लिए भटक रहे किसानों ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी। वहीं शनिवार को एडीओ कोऑपरेटिव खुद खाद लेकर किसान के घर पहुंच गए। किसान को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि ' लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। परसरामपुर ब्लॉक क्षेत्र के नाथपुर पांडेय निवासी मेघनाथ गुप्ता ने बताया कि पिछले कई दिनों से यूरिया खाद पाने के लिए अपने करीबी साधन सहकारी समिति गोपीनाथपुर के चक्कर लगा रहे थे। वहां हालत ऐसी हो रही थी कि भोर से ही लंबी कतार लग जाती थी। समिति पर खाद को लेकर काफी मारामारी रहती है। गौरतलब है कि गोपीनाथपुर समिति पर खाद को लेकर का...