सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। गेहूं बुआई का सीजन आते ही यूरिया का संकट खड़ा हो गया है। किसान तो दूर फुटकर व्यापारियों को भी यूरिया नहीं मिल पा रहा है। इससे व्यापारी परेशान हैं। खाद की समस्या से परेशान व्यापारी 12 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन से पूर्व कृषि भवन से कलेक्ट्रेट परिसर तक मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद डीएम को पत्र सौंपकर यूरिया को लेकर खड़ी दिक्कतों से अवगत कराते हुए समस्या निदान पर चर्चा करेंगे। फुटकर (उर्वरक) विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव ने बताया जनपद के लिए यूरिया की रैक बस्ती में लगातार लग रहा है। रैक लगने के बाद भी फुटकर व्यापारियों को यूरिया नहीं मिल रहा है। डीलर अपने करीबी फुटकर व्यापारियों को ही सिर्फ यूरिया दे रहे हैं। जिसे यूरिया दिया भी जा रहा है उ...