सोनभद्र, अगस्त 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में लाख प्रयास के बाद भी यूरिया कि किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि साधन सहकारी समितियों पर सुबह से ही किसानों की भीड़ खाद लेने के लिए जुट जा रही है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं होने के चलते किसान निराश होकर लौट जा रहे हैं। यूरिया लेने के लिए किसानों को जगह-जगह धरना-प्रदर्शन व सड़क जाम करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खाद वितरण कराया जा रहा है। उसके बाद भी आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। राबर्ट्सगंज नगर के पन्नूगंज-खलियारी मार्ग पर मंगलवार की सुबह से ही खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ जुटी रही। करीब डेढ़ सौ से अधिक किसान यूरिया लेने के लिए पहुंचे थे। सुबह 11.30 बजे तक खाद का वितरण शुरू नहीं होने पर किसानों ने सड़क जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक क...