रामगढ़, अगस्त 30 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के खाद बीज की दुकान में यूरिया खाद नहीं मिलने के कारण किसान परेशान हो रहे हैं। किसान खाद के लिए विभिन्न दुकान का चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। बड़का चुंबा पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद कु्शवाहा ने कहा इस बार अच्छी बारिश होने के कारण किसानों के खेत में धान की फसल लहलहा रही है। परंतु समय से यूरिया नहीं मिलने के कारण किसान परेशान हैं। अभी धान में यूरिया छिड़काव का समय है। किसान यूरिया के लिए दुकान का चक्कर लगा रहे हैं। पर यूरिया मिल नहीं पा रहा है। जहां यूरिया मिल भी रहा है दो गुना दामों में मिल रहा है। जो यूरिया 315 रुपए प्रति बोरा मिलना चाहिए वह यूरिया ब्लैक में 500 से 600 प्रति बोरा मिल रहा मिल रहा है। मुखिया ने यथाशीघ्र सरकारी दर पर यूरिया मुहैया कराने की मांग किया है। अन्यथा किसान ...