लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- यूरिया के लिए किसान परेशान हैं। दुकानों व समितियों के चक्कर काट रहे हैं। यूरिया के नाम पर अब किसानों से ठगी भी हो रही है। 10 बोरी यूरिया दिलाने के नाम पर एक किसान को विकास भवन बुलाकर 2700 रुपए की ठगी कर ली। किसान ठग की बताई जगह और विकास भवन तक दौड़ता रहा। वहीं ठग रुपए लेकर लापता हो गया। बिजुआ ब्लाक के बैबहा गांव में रहने वाले किसान सियाराम मंगलवार की दोपहर में विकास भवन के कृषि विभाग के आफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि धान की फसल के लिए यूरिया की जरूरत है। काफी दिन से यूरिया के लिए भटक रहे हैं। कुछ दिन पहले गोला में मिले एक युवक जो खुद को विकास भवन का कर्मचारी बताता था उससे मुलाकात हुई थी। युवक से फोन पर बात हुई तो उसने कहा कि विकास भवन आ जाए यूरिया दिला देगा। मंगलवार की सुबह विकास भवन पहुंचा। यहां युवक से बात हुई। ...