आगरा, जून 28 -- सोरों के सलेमपुर बीबी में यूरिया व डीएपी की कालाबाजारी करने व बिना लाइसेंस बीज और कीटनाशक बेचने वाले उर्वरक विक्रेता पर जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार को जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सोरों के गांव सलेमपुर बीबी में स्थित मै. न्यू गंगा बीज भंडार के प्रतिष्ठान व गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया था। उर्वरक विक्रेता मुन्नालाल के द्वारा उर्वरक बिक्री का प्राधिकार पत्र के अलावा बीज व कीटनाशक की बिक्री से संबंधित कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके। पॉस मशीन में उपलब्ध 822 बैग यूरिया एवं 14 बैग डीएपी के सापेक्ष प्रतिष्ठान व गोदाम पर स्टॉक शून्य मिला। उर्वरक बिक्रेता के यहां प्रतिष्ठान व गोदाम में रखी 40 बैग डीएपी भी पॉस मशीन में नहीं चढ़ी थीं। विक्रेता के द्वारा 40 बैग डीएपी की बिक्री बिना पॉस मशीन के कर दी...