सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- ककरहवा, हिन्दुस्तान संवाद। खेती के सीजन चाहे वह रबी हो या खरीफ किसानों को खाद का संकट झेलना ही पड़ता है। किसान यूरिया खाद के लिए काफी परेशान हैं। उन्हें नहीं मिल पा रही है। साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद उपलब्ध रहने के बावजूद वितरण नहीं किया गया। किसान सुबह से ही लाइन लगाए खड़े रहे। साधन सहकारी समिति ककरहवा में पांच दिन पहले ट्रक से दो शफ्टि में 640 बोरी यूरिया खाद आई थी जिसे में डंप किया गया है। शनिवार को खाद वितरण की सूचना होने पर सुबह से ही किसान समिति के खिड़की पर लाइन में लग कर खड़े हो गए। दोपहर तक एक भी बोरी यूरिया खाद किसानों में वितरित नहीं की गई। जिला प्रशासन दावा करता हैं कि समिति पर खाद उपलब्ध है, बावजूद इसके किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों को बार-बार समितियों का चक्कर लगवाया जा रहा है। एक तर...