लखीमपुरखीरी, जुलाई 2 -- यूरिया लेने के लिए मंगलवार को कस्बे की किसान सेवा सहकारी समिति पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। पहले यूरिया लेने की होड़ में लोग हावी होने लगे। इस पर पुलिस बुलानी पड़ी। तब जाकर वितरण हो सका। कुछ घण्टो में ही यूरिया खाद का स्टाक खत्म हो गया। मितौली किसान सेवा सहकारी समिति पर मंगलवार को सुबह करीब दस बजे गोदाम खुलते ही यूरिया लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जल्दी यूरिया लेने की होड के चलते लोग अव्यवस्था फैलाने लगे। जिससे यूरिया वितरण करने में दिक्कतें आने लगी। इस पर मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। मोके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण शुरू कराया। तब जाकर खाद का वितरण हो सका। समिति में खाद कम होने के चलते कुछ घंटों में ही खाद खत्म हो गई। सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि 26 जून को 600 बोरी यूरिया आई थी। जो मंगलवार को वित...