पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। जनपद में यूरिया खाद को लेकर होहल्ला मचा हुआ है। जमीन धेला भर नहीं है, लेकिन कई कट्टे यूरिया खाद के ले रखे है, तो कुछ जमीन में कई बार खाद ली गई है। यह सब जांच में प्रकाश में आया है। गहनता से जांच होने के बाद 192 किसानों के और नाम प्रकाश में आए हैं, जो कई बार यूरिया खाद ली है। इन किसानों की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच कमेटी को किसानों के एड्रेस तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कईयों के तो एड्रेस नहीं मिले हैं। ऐसे में कृषि विभाग पशोपेश में है। पहले दौर में तीन किसानों ने मानक से अधिक यूरिया खाद लेने का काम किया है। इनमें से दो किसानों के पास धेला भर जमीन नहीं है, जबकि तीसरे किसान के पास दो बीघा जमीन है। मगर नियमानुसार हर किसी ने निर्धारित मात्रा से अधिक खाद क्रय की है। इस मामले में जांच पड़...