अयोध्या, अगस्त 20 -- तारुन, संवाददाता। किसानों में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। साधन सहकारी समितियों पर खाद वितरण की सूचना पर सैकड़ों किसानों की भीड़ जमा हो जाती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस व तहसील प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। किसान खाद की किल्लत की वजह प्राइवेट दुकानदारों को अधिकारियों द्वारा यूरिया का स्टॉक न देना बता रहे हैं। किसान खाद लेने के लिये सुबह पांच बजे से ही समितियों पर इकट्ठा हो रहे हैं। खाद के लिये दर्जनों महिलाएं धूप में खड़ी हुई नजर आईं। लेकिन भारी भीड़ होने से समितियों पर मंगलवार को खाद वितरण नहीं हो सका। यूरिया खाद को लेकर किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को किसान चिलचिलाती धूप में अपनी बारी आने के लिये खड़े हो गये। साधन सहकारी समितियों पर तकरीबन तीसरे दिन भी यूरिया का वितरण...