गढ़वा, अगस्त 27 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार की सुबह एक ट्रक पर 600 बोरा यूरिया खाद पहुंची। सूचना मिलते ही विभिन्न इलाकों से किसान प्रखंड मुख्यालय पहुंचने लगे। देखते ही देखते किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। किसान खाद बीज दुकानों पर जमा हो गए। वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ को देखते हुए उसकी जानकारी अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक को दी गई। साथ ही पुलिस बल की व्यवस्था करने की मांग की गई। किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए अंचलाधिकारी ने दुकानदारों को गुरुवार को खाद वितरण का निर्देश दिया। उसके बाद भी किसान तत्काल खाद का वितरण करने की मांग करने लगे। दुकानदार सुनील मेहता ने बताया कि किसानों को थोड़ी देर के लिए संयम जरूर रखना चाहिए। दुकान में खाद आ गयी है तो उन्हें अवश्य मिलेगी। दुकानदार मिथिलेश और बबलू ने बताया कि सीओ के ...