बदायूं, अगस्त 20 -- दहगवां। क्षेत्र के किसानों को समय पर यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। जिसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ रहा है। यूरिया लेने के लिए मंगलवार की सुबह से ही सहकारी समिति पर भीड़ जमा हो गईं। देखते-देखते समिति पर किसानों को लंबी लाइन लग गई। घंटों लाइन में खड़ा होने के बाद जब किसानों को खाद नहीं मिली तो गुस्साए किसानों सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। दहगवां ब्लॉक क्षेत्र के गांव शादीपुर सहकारी समिति गोदाम पर मंगलवार की सुबह पांच बजे से ही किसान यूरिया खाद लेने के लिए लाइन में लग गए। सुबह नौ बजे तक किसान लाइन मे खडे रहे। लेकिन यूरिया वितरण कार्य शुरू नहीं हुआ तो गुस्साए किसानों ने रोड पर हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि समिति के लोग किसानों की यूरिया को ऊंचे दामों में दुकानदारों को सप्लाई कर देते हैं। उसके बाद किसानो...