अयोध्या, जुलाई 17 -- तारुन,संवाददाता। यूरिया खाद के लिए बुधवार को साधन सहकारी समिति जयसिंह मउ पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। समिति के सचिव को खाद वितरण के लिए काफी मशक्कत झेलनी पड़ी। अंत मे पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही खाद का वितरण कराया जा सका। समिति पर खाद मंगलवार को पहुचीं थी। इसके वितरण की जानकारी होते ही बुधवार को किसानों की भारी भीड़ सुबह से ही समिति पर जमा हो गई। यूरिया खाद को लेकर किसान किल्लत का सामना कर रहे हैं और काफी दिनों से समितियों के चक्कर काट रहे थे। किसान सुबह से ही यूरिया लेने के लिए समिति पर पहुँच गए। किसानों के हाथ मे खाद लेने के लिए सभी आवश्यक कागजात थे। किसानों की जमा भीड़ को देखते हुए सचिव प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पूर्व सचिव मनीराम निषाद तथा सचिव हृदयराम यादव के साथ मनोज को लेकर खाद वितरण कार्य शुरू किया गया। परन्तु कि...