महाराजगंज, जुलाई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। खेती-किसानी के इस पिक सीजन में यूरिया खाद के लिए किसान परेशान हो रहे हैं। समितियों पर खाद आने की सूचना किसानों की भीड़ उमड़ पड़ रही है। निचलौल तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समिति गड़ौरा पर शनिवार को यूरिया के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में किसान रात के दो बजे से समिति के बाहर लाइन में लग गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली पुलिस के जवान कड़ी मशक्कत करते दिखे। इसके बाद भी सैकड़ों किसानों को बिना खाद मायूस लौटना पड़ा। साधन सहकारी समिति गड़ौरा पर सुकरहर, मैरी, बोदना, निपनिया, गड़ौरी, बकुलडीहा, करदह, कड़ज़ा आदि गांवों के किसानों को समिति से खाद मिलती है। जानकारी के अनुसार मात्र 400 बोरी खाद आई। खाद आने की सूचना पर हजार की संख्या में किसान समिति पर पहुंचकर लाइन लगा दि...