सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- कुड़वार, संवाददाता। यूरिया खाद पाने के लिए बुधवार को ग्रामीण सहकारी समिति बबुरी अलीगंज में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। मांग के सापेक्ष यूरिया नहीं होने के कारण काफी किसान मायूस होकर वापस लौट गए। धान की रोपाई के बाद किसानों को यूरिया की सख्त जरूरत है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान हलकान हैं। बुधवार को बबुरी समिति पर यूरिया पहुंचने की सूचना जैसे ही किसानों को लगी। सुबह से ही काफी संख्या में किसान समिति पर पहुंच गए। समिति को केवल दो सौ बोरी यूरिया उपलब्ध हुई थी। आधार कार्ड पर एक किसान को एक दो बोरी ही यूरिया मिल पायी। यूरिया खाद पाने की होड़ में किसानों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। कोई अपनी पर्ची दिखा रहा था, तो कोई लाइन तोड़कर आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। भीड़ को ...