हरदोई, दिसम्बर 5 -- बेनीगंज। डीएपी खाद के बाद अब यूरिया के लिए सरकारी और प्राइवेट दुकानों पर किसानों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है। अब किसान सीधे तौर पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का इल्जाम लगा रहे हैं। वाजिदपुर गोवर्धनपुर घनश्याम नगर साधन सहकारी समिति एवं प्राइवेट खाद की दुकानों पर खुलेआम 400 पार यूरिया के साथ दवाई एवं जिंक जैसी वस्तुएं खरीदने का दुकानदार दबाव बनाकर किसानों को खाद दे रहे हैं। ऐसा न करने पर किसान इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के जिला अध्यक्ष इम्तियाज अली ने जिलाधिकारी से व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसानों को शासन से निर्धारित मूल्य के आधार पर यूरिया न दी गई तो जिला मुख्यालय पर एवं खाद की दुकानों पर हर ज...