लातेहार, सितम्बर 24 -- लातेहार प्रतिनिधि। यूरिया खाद की भारी किल्लत ने जिले के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसान खेतों में यूरिया खाद डालने के लिए परेशान हैं। लेकिन बाजार और लैंपस में यूरिया नहीं मिलने के कारण वे मायूस लौट रहे हैं। पिछले एक माह से भी अधिक समय से जिले में यूरिया की आपूर्ति बाधित है। इसका सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है। यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुई तो धान समेत अन्य फसलें बर्बाद होने की आशंका बढ़ गई है। हालांकि जिले के कुछ लैम्पस और पैक्स में यूरिया खाद की खेप तो पहुंची है। पर जरुरत के मुताबिक पर्याप्त नहीं है। जानकारी के मुताबिक सरकारी स्तर से जिले में 837.77 मीट्रिक टन यूरिया,918.30 मीट्रिक टन डीएपी 574.50 मीट्रिक टन एनकेपीएस,18.10 मीट्रिक टन एमओपी और 50.10 मीट्रिक टन एसएसपी खाद विभाग को दिया गया है। जिसे विभाग के द्वारा ...