पलामू, अगस्त 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे पलामू में जानबूझकर यूरिया खाद की बनावटी किल्लत पैदा की गई है। विशेषकर यूरिया की जमाखोरी कर तय दर से कई गुणा अधिक दाम पर बेचने के इरादे से कालाबाजारियों ने ऐसा किया है। जमाखोरों के द्वारा बनावटी किल्लत पैदा कर किसानों से कई गुणा अधिक राशि वसूली जा रही है। उन्होंने कहा है कि झारखंड के कृषि निदेशक से उनकी बात हुई है। उनके द्वारा बताया गया है कि खाद की कोई किल्लत नहीं है। यह किल्ल्त काला बाजारियों का पैदा किया हुआ है। जिनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पलामू में गुरुवार को खाद का रैक आएगा। विधायक ने कहा कि वे स्वयं हाउसिंग कालोनी मैदान में किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराएगें। कुछ पैक्सों द्वारा सिर्फ सदस्यों को ही खाद ...