गढ़वा, अगस्त 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले के किसानों ने यूरिया खाद उपलब्ध कराने को लेकर डीसी को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र के माध्यम से किसानों ने डीसी को अवगत कराया है कि किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। किसानों का मुख्य फसल धान है, जिसकी रोपाई का कार्य हो चुका है। खाद के अभाव में फसलों की स्थिति काफी खराब है और वह चिंतित हैं। किसानों ने कहा कि जिले में कृषि ही एक मुख्य जीवकोपार्जन का साधन है। अगर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पाता है तो धान का फसल भी खराब हो जाएगा व पैदावार नहीं होगा। उससे किसानों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। किसानों ने कहा कि डीसी को विचार कर कुछ निर्णय लेना चाहिए, जिससे किसानों को लाभ मिल सके। किसानों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पता है तो पूरे जिले के किसान आंदोलन ...