गढ़वा, अगस्त 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन जिलेभर में यूरिया की कालाबाजारी और अनियमितता के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी में है। जिलांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में यूरिया की कालाबाजारी, कृत्रिम कमी को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। डीसी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि धान की फसल में खाद डालने के समय किसानों को यूरिया खाद की बढ़ती मांग को देखते हुए यूरिया की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। किसानों का आरोप है कि थोक व खुदरा विक्रेता एमआरपी से अधिक दर पर यूरिया खाद बेच रहे हैं और यूरिया के साथ अन्य सामग्री (एंजाइम/बाल्टी) खरीदने के लिए भी बाध्य कर रहे हैं। डीसी ने जिलांतर्गत सभी एसडीओ व सीओ को यूरिया की कालाबाजारी रोकने के आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद का अधिकतम खुदरा मूल्य 266 रुपये प्रति पैकेट निर्धारित है ले...