गढ़वा, अगस्त 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर पदाधिकारियों ने यूरिया खाद की कालाबाजारी करने, निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने और अवैध स्टॉक रखने को लेकर नौ दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। उनमें खाद बीज दुकान के छह लाईसेंस निलंबित, पांच दुकानों का लाईसेंस रद्द व दो पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक स्तर पर जिन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है उनमें कृषि क्रांति नगर ऊंटारी, राज खाद बीज भंडार मझिआंव, नीरज खाद भंडार, लवाही कला पैक्स डंडई, आयुष खाद बीज भंडार कांडी व नाथ इंटरप्राइजेज नगर ऊंटारी का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं मौर्या सीड्स नगर ऊंटारी, मेसर्स संध्या कुमारी बरडीहा, गुप्ता खाद भंडार भंडरिया, गुप्ता खाद बीज भंडार मझिआंव व उपेंद्र साव खाद दुकान रंका का लाइसेंस ...