सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- सिद्धार्थनगर। किसानों को समय पर खाद न मिलने की शिकायतें लंबे समय से उठ रही थीं। इसी बीच इटवा क्षेत्र में एक खाद व्यापारी द्वारा यूरिया की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। नायब तहसीलदार इटवा राघवेन्द्र पाण्डेय की अगुवाई में बनी संयुक्त टीम ने इस गड़बड़ी का भंडाफोड़ किया। मामला वासुदेव मौर्य खाद भंडार पकड़ी पठान का है। यहां रात में दुकान खोलकर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया बेचने की शिकायत मिली थी। इस पर नायब तहसीलदार व कृषि विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ ने दुकान का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि व्यापारी को आवंटित 125 बोरी यूरिया पूरी तरह बेच दी गई थी, जबकि गोदाम में एक भी बोरी शेष नहीं मिली। नायब तहसीलदार ने बताया कि उच्चाधिकारियों की ओर से स्पष्ट निर्देश थे कि बिना कृषि विभाग के कर्मचारी या लेखपाल की ...