पलामू, सितम्बर 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर पांकी क्षेत्र से विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने आरोप लगाया है कि यूरिया खाद की कालाबाजारी करने की नीयत से जानबूझकर संकट खड़ा किया गया है। अप्रैल से अगस्त महीने तक पलामू जिले को 8179.34 मीट्रिक टन यानी लगभग 81 हजार 800 क्विंटल यूरिया उपलब्ध कराया गया। इतनी बड़ी मात्रा में खाद मिलने के बावजूद किसानों को 266 रुपये की सरकारी दर पर यूरिया उपलब्ध नहीं कराया गया। किसान 500 रुपये तक की ऊंची कीमत चुका कर भी यूरिया खाद पाने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं। विधायक ने जिला कृषि पदाधिकारी, प्रशासन और प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए कहा कि यूरिया वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती गई।...