गंगापार, अगस्त 27 -- तहसील व विकास खंड मेजा के न्याय पंचायत सुजनी अंतर्गत आने वाले पालपट्टी, कोटर, रेंगा, मझियारी, लोहरा सहित दर्जन भर से अधिक गांवों के किसानों का हाल खाद व पानी की समस्या में बेहाल है। क्षेत्र में स्थित सुजनी समोधा समिति पर खाद नहीं मिल पा रही है तो, वहीं इलाके में बहने वाली लोहरा पंप कैनाल पानी रहित है। बिजली की समस्या भी लगातार बनी हुई है। लगातार कटौती दर कटौती से लोगों का जीवन यापन कठिन हो गया है। बिजली के अभाव में सबमर्सिबल आदि भी नहीं चल पा रहे हैं जिसके चलते पेयजल की भी समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है, सिंचाई होना तो दूर की बात है। उपरोक्त गांवों से जुड़े किसान कृष्ण कुमार, अरुण कुमार,बब्बू तिवारी, बबलू तिवारी, काशी प्रसाद, ओंकार नाथ तिवारी, सहित कई अन्य बताया कि, क्षेत्र में बहने वाली लोहरा पंप कैनाल में पानी ...