लातेहार, अगस्त 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह लैम्पस में अब तक यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं हो पाई है। खाद के बिना किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। धान की फसल में किसान यूरिया खाद का छिड़काव नही कर पा रहे हैं। धान की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ने की चिंता किसानों को सता रही है। बताया जाता है कि लैम्पस के द्वारा यूरिया खाद मंगाने में देरी की जा रही है। लगता है उन्हें किसानों के धान की फसल से लेना -देना नही रह गया है। जबकि विभाग के पास यूरिया खाद्य उपलब्ध है। इधर लैम्पस के डीलर मनोहर प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि यूरिया खाद के लिए लाइसेंस बन गया है। खाद मंगाने के लिए राशि भेजने की कार्रवाई चल रही है। राशि भुगतान होते ही लैम्पस में यूरिया खाद की आपूर्ति हो जाएगी। कम खाद मिलने की संभावना के कारण वह असमंजस में थे। क्यो कि जरूरत के मुताबिक खाद ...