लखीमपुरखीरी, जून 19 -- भीखमपुर। कस्बे की बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति भीखमपुर व ओदरहा में गुरुवार को यूरिया लेने के लिए किसानों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। समिति खुलने के की घंटे पहले ही किसानों की काफी भीड़ जुट गई। भीड़ देखकर सचिव को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। भीखमपुर और ओदरहा समिति पर बुधवार शाम को यूरिया की खेप पहुंची थी। समिति पर खाद पहुंचने की खबर फैलते ही गुरुवार सुबह से किसानों की भारी भीड़ समिति पर इकट्ठा हो गई। समिति खुलने के पहले ही सैकड़ों किसान बाइक, ट्रैक्टर, ई-रिक्शा आदि लेकर पहुंच गए। भीड़ देखकर प्रति किसान खाद वितरण की शुरुआत हुई। लेकिन पहले खाद पाने के लिए होड़ मच गई। सचिव संजय सिंह व समिति कर्मचारियों ने किसानों को लाइन लगाकर खाद लेने के लिए न मानने पर पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद व्यवस्था सुचारू रूप से चल पाई।किस...