शामली, जुलाई 6 -- कैराना। कॉपरेटिव विभाग भले ही जिले में यूरिया की किल्लत न होने के दावे कर रहा हो लेकिन सहकारी समितियों पर यूरिया को लेकर किसानों में मारामारी मची है। एक दिन पहले शेखपुरा सहकारी समिति में यूरिया को लेकर किसानों की भीड़ एवं झगड़े को देखते हुए समिति सचिव भी अपनी सुरक्षा का खतरा मानने लगे है। इसी को लेकर भूरा सहकारी समिति सचिव ने बीस दिन बाद आ रही खाद के वितरण के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। शनिवार को भूरा सहकारी समिति के सचिव सुमित कुमार कोतवाली पहुंचे। बताया कि करीब 20 दिन बाद शनिवार की शाम को उनकी समिति पर यूरिया खाद आ जाएगी। सोमवार को समिति पर खाद का वितरण किया जाएगा। बीस दिन बाद खाद आने से वितरण के दौरान किसानों की भीड़ लगने की संभावना है। इसलिए भीड़ बढ़ने से झगड़े की आशंका बनी रहती है। उन्होंने खाद वित...