हाथरस, अगस्त 11 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। पंत चौराहे के समीप हाथरस रोड स्थित कृफको के गोदाम पर यूरिया खाद होने के बाद भी नहीं बांटने से आक्रोशित किसानों ने रोड पर बैठकर जाम लगा दिया। सोमवार की सुबह सैकड़ों किसान कृफको गोदाम पर लाइन में यूरिया खाद को लेने के लिए खड़े हो गए थे। जब सुबह 11 बजे तक कृफको के कर्मचारियों द्वारा शटर नहीं खोला गया तो लाइन में लगे लोग गर्मी के चलते आक्रोशित हो गए और उन्होंने रोड पर बैठकर कृफको कर्मचारियों पर ब्लैक में यूरिया बेचने का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान तथा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। और आक्रोशित लोगों को समझा कर तथा कृफको के अधिकारियों से वार्ता कर यूरिया बंटवाना चालू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...