चित्रकूट, दिसम्बर 13 -- चित्रकूट। संवाददाता भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह राही की अगुवाई में यूनियन पदाधिकारियों की बैठक हुई। पदाधिकारियों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर किया कि सहकारी समितियों में चार बोरी यूरिया के साथ नैनो यूरिया जबरन दी जा रही है। जिससे किसानों में आक्रोश है। प्राइवेट दुकानों में महंगे दामों में खाद बेची जा रही है। इस समस्या को लेकर भाकियू का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मुलाकात कर अवगत कराएगा। बैठक में खंडेहा निवासी चंद्रभान सिंह को मऊ ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान नरेश तिवारी, नीलकंठ द्विवेदी, नरेश सिंह, रामेश्वर सिंह, ज्ञान सिंह, शत्रुघ्न सिंह, राकेश सिंह, दिनेश पटेल, देवेन्द्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...