बुलंदशहर, जुलाई 19 -- किसानों को यूरिया के साथ विभिन्न प्रकार की उर्वरक दवाईयां समितियों द्वारा टैग की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सहकारी गन्ना विकास समिति स्याना का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। डीएओ ने संबंधित प्रभारी का स्पष्टीकरण भी तलब कर लिया है, एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि जवाब नहीं आता है तो फिर नियमानुसार कार्यवाही होगी। शुक्रवार को स्याना की सहकारी गन्ना विकास समिति पर ऐसा मामला सामने आया। डीएओ रामकुमार यादव ने बताया कि स्याना तहसील के गांव मडौना निवासी रिंकू सोसायटी से यूरिया लेने के लिए गया था। इस दौरान प्रभारी द्वारा उसे नैनो यूरिया टैग किया गया तो किसान ने लेने से इंकार कर दिया था। मगर प्रभारी द्वारा उस पर नैनो खरीदने के लिए जबरन दबाव बनाया गया था। उक्त किसान द्वारा फोन पर इसकी शिकायत गई तो उनके द्वारा संबंधित सोसायटी के ...