बरेली, जुलाई 5 -- यूरिया के साथ जिंक और दूसरे उत्पाद की टैगिंग करने के विरोध में खुदरा उर्वरक व्यापारी आ गए हैं। उर्वरक व्यापारियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंप कर खाद विक्रेता ने यूरिया के साथ दिए जा रहे दूसरे उत्पादों को बंद करने की मांग की है। खाद कारोबारियों का आरोप है कि यूरिया के साथ टैग किए जा रहे दूसरे उत्पादों के रेट अधिक हैं। किसान उनको ओवर रेट पर लेने को तैयार नहीं है। यूरिया के साथ दूसरे उत्पादों की टैगिंग तुरंत बंद करने की मांग। उर्वरक कारोबारियों ने कृषि विभाग पर शोषण करने के आरोप भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने समस्या का निस्तारण न होने पर लाइसेंस समर्पण करने की चेतावनी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...