फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- कायमगंज, संवाददाता इफ्को केंद्र कर यूरिया के साथ जबरन जिंक थोपने पर किसानों का गुस्सा फूट गया। हंगामा हुआ। हंगामे के बाद किसानों की शिकायत पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया गया। यूरिया खाद के लिए किसान रातभर लाइन में लगा दिख रहा है। कई किसानों को केंद्र कर रात ढाई बजे से इंतजार के बाद दोपहर तक खाद नहीं मिल सकी। रबी की फसलों गेहूं, तंबाकू, सरसों, लहसुन और सब्जियों में बढ़ोतरी के सबसे महत्वपूर्ण समय में यूरिया की भारी मांग है, लेकिन कुछ सहकारी समितियों और इफको केंद्रों पर खाद नहीं मिलने से किसान बेहाल हो गए हैं। सोमवार को कंपिल रोड स्थित इफको केंद्र पर रविवार की आधी रात ढाई बजे से ही किसान रजाई, गद्दे और खाना साथ लेकर ट्रैक्टर व अन्य साधनों से पहुंच गए। कई किसानों का पंजीकरण तो हो गया, लेकिन बड़ी संख्या में...