बुलंदशहर, जुलाई 5 -- यूरिया के साथ किसानों को दूसरी दवाइयां टैग करने के मामले में जिला कृषि अधिकारी ने दो उर्वरक दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। निरीक्षण के दौरान डीएओ को किसानों को यूरिया के साथ दवाइयां दी गई थीं मौके पर दवाइयां मिलने के बाद यह कार्रवाई हुई है। इसके अलावा साधन सहकारी समिति उटरावली पर भी टैगिंग की जानकारी होने के बाद सचिव को कारण बताओं को नोटिस दिया है। जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि सहकारी समितियों एवं दुकानदारों को निर्देश दिए गए थे कि वह यूरिया, डीएपी व अन्य कृषि उत्पादों के साथ किसी भी प्रकार का सामान किसानों को टैग न करें, इसके अलावा कई बार बैठकों में भी यह वअगत कराया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में निरीक्षण किया जा रहा था शनिवार को वह यूरिया व अन्य उर्वरक बिक्री का जायजा लेने के लिए ...