दरभंगा, सितम्बर 12 -- लहेरियासराय। यूरिया के साथ अन्य उत्पादों को टैगिंग कर बेचना एक खाद दुकानदार को महंगा पड़ गया। जिला कृषि पदाधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ ने गुल्लोवाड़ा स्थित भारत ट्रेडर्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि जाले के वैष्णवी खाद बीज भंडार व मनिगाछी के बजरंग ट्रेडर्स के द्वारा बताया गया कि यूरिया के साथ अन्य उत्पाद को टैगिंग कर दिया जाता है। जिसके आलोक में छह अगस्त को उक्त प्रतिष्ठान की जांच राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक व उनके द्वारा संयुक्त रूप से की गई। जिसमें प्रतिष्ठान का भंडारण व बिक्री पंजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में भंडार पंजी व बिक्री पंजी सही पाया गया। परंतु यूरिया के साथ अन्य उत्पाद को का टैगिंग कर बेचने का मामला प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया। उन्होंने बताया कि कृषि निदेशक के द्वारा स्...