पूर्णिया, मई 6 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी की बैठक की गयी। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार चौधरी, अंचलाधिकारी गोपाल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अशीत अजीज सहित विभिन्न पार्टियों के प्रखंड अध्यक्ष सहित उर्वरक विक्रेता शामिल हुए। बैठक में जहां पूर्व के बैठक की संपुष्टि की गयी वही क्षेत्र के किसानों की समस्याओं और शिकायतों पर गंभीरता से चर्च की गयी। मौजूद उर्वरक व्यापारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान यह शिकायत बार-बार आ रही है कि कुछ व्यापारियों द्वारा यूरिया सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेची जा रही है। साथ ही यूरिया के साथ डीएपी या अन्य उत्पाद जबरन लेने के लिए बाध्...