अमरोहा, अगस्त 20 -- मंगलवार दोपहर तक गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र की दढ़ियाल बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति पर कोई अधिकारी खाद वितरण के लिए नहीं पहुंचा तो किसानों ने हंगामा कर दिया। किसान यहां यूरिया खाद के लिए सुबह से ही डटे थे। दोपहर बाद खाद का वितरण किया गया। किसानों का आरोप है कि समिति पर पूर्वान्ह करीब 11 बजे तक सचिव और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे जबकि किसान यहां सुबह से ही यूरिया की आस में डटे हुए थे। किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसान योगेंद्र कुमार ने आरोप लगाया बताया कि दढ़ियाल समिति से यूरिया खाद ब्लैक किया जा रहा है, जिसके चलते किसान परेशान हैं। रामवीर ने कहा कि पात्र किसानों को जरूरत के लायक यूरिया खाद नहीं मिल रहा है जबकि, दबंग कई-कई बोरे ले जा रहे हैं। किसान समिति कार्यालय पर सुबह सात बजे से आ जाते हैं। खाद नहीं मिल पाता त...