अमरोहा, अगस्त 5 -- यूरिया के लिए सोमवार को सहकारी समिति पर किसानों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। कई किसानों ने समिति कर्मचारियों पर चहेतों को नियम विरुद्ध तरीके से यूरिया देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जांच के बाद कार्रवाई की मांग करते हुए यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता बरकरार रखने के लिए आला अधिकारियों से गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सहकारी समिति खुलते ही रहरा के संग चकफेरी, सिमथला, खैलिया पट्टी, ओगपुरा, नंगला, रहरई, ढेकला व माजरा आदि गांव के किसान सहकारी समिति पर पहुंच गए। यूरिया के लिए किसानों ने लाइन लगा ली। काफी देर बाद भी खाद नहीं मिला तो किसानों ने आरोप लगाया कि समिति के कर्मचारी चहेते प्रधान व अन्य रसूखदार लोगों को नियम विरुद्ध तरीके से यूरिया दे रहे हैं जबकि, भूमि व आधार कार्ड संबंधी समस्त दस्तावेज लाने के बाद भी उन्...