लातेहार, अगस्त 26 -- चंदवा प्रतिनिधि। यूरिया की किल्लत के बीच सोमवार को चंदवा और कामता लैंपस में यूरिया उपलब्ध हुई। ज्योहि किसानों को इस बात की जानकारी मिली, किसानो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चंदवा लैंपस के संचालक ने बताया कि कुल 180 बोरी यूरिया उपलब्ध हुई है। किसानो को उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों के अनुसार यूरिया 330 रुपये प्रति बोरी की दर से उन्हें मिल रही है। जबकि सरकारी दर 266 रुपए प्रति बोरा निर्धारित है। लैंपस के संचालक ने बताया कि 270 रुपए प्रति बोरा दर निर्धारित है, लेकिन लेबर चार्ज, भाड़ा अलग से लगता है इस कारण कुछ अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है। सीमित स्टॉक होने के कारण किसानों के बीच यूरिया की खरीददारी को लेकर आपाधापी देखने को मिली। किसानों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और फसल की बढ़ती जरूरतों के बीच यूरिया की कमी ने उन्हें पर...